
ज़रूर पढ़ें:::::::::नमस्ते मित्रों,ये तो हम सभी जानते और समझते हैं की कांग्रेस पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए कभी भी सीधा रास्ता नहीं अपनाया,कभी धर्म के नाम पर,कभी आरक्षण के नाम पर तो कभी कूटनीति की चाल पर...लेकिन विकास और तरक्की के नाम पर तो कभी नहीं...पिछले कुछ समय में जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी की साख आम जनता की नज़रों में गिरी है तो अब जीतने के लिए अपनाए जाने वाले तौर तरीके भी बदलने लगे हैं,कई मुख्य कारणों में से एक महत्वपूर्ण कारण है EVM यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन,क्या कारण है की जिस वोटिंग मशीन को दुनिया के लगभग सभी विकसित देशों ने चुनाव में इस्तेमाल करना बंद कर दिया वहीँ दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत देश में अब भी ये चल रही है या यूँ कहें हम पर थोपी जा रही है...डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जो इसके इस्तेमाल...