ज़रूर पढ़ें:::::::::
नमस्ते मित्रों,
ये तो हम सभी जानते और समझते हैं की कांग्रेस पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए कभी भी सीधा रास्ता नहीं अपनाया,कभी धर्म के नाम पर,कभी आरक्षण के नाम पर तो कभी कूटनीति की चाल पर...लेकिन विकास और तरक्की के नाम पर तो कभी नहीं...
पिछले कुछ समय में जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी की साख आम जनता की नज़रों में गिरी है तो अब जीतने के लिए अपनाए जाने वाले तौर तरीके भी बदलने लगे हैं,
कई मुख्य कारणों में से एक महत्वपूर्ण कारण है EVM यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन,
क्या कारण है की जिस वोटिंग मशीन को दुनिया के लगभग सभी विकसित देशों ने चुनाव में इस्तेमाल करना बंद कर दिया वहीँ दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत देश में अब भी ये चल रही है या यूँ कहें हम पर थोपी जा रही है...
डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जो इसके इस्तेमाल के खिलाफ एक लम्बे समय से लड़ रहे हैं इसका एक कारण ये भी है की इसी वोटिंग मशीन की साजिश के तहत उन्हें हराया गया था कांग्रेस द्वारा ऐसा उनका मानना है,
कल स्वामीजी की कोर्ट में इसी विषय पर सुनवाई थी..और आपको जानकार ख़ुशी होगी की स्वामीजी अपने लक्ष्य की ओर बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं,उन्होंने ने कोर्ट में साबित किया है की वोटिंग मशीन के साथ अपने स्वार्थ के लिए छेड़छाड़ संभव है,इसमें वोट करने वाले को पता भी नहीं चलता की उसने जिसे वोट दिया है वो उसी व्यक्ति या पार्टी को गया भी है या नहीं,उदाहरण के तौर पर अगर किसी मशीन के साथ गड़बड़ की गयी है तो होगा यूँ की आपने बटन चाहे भाजपा का दबाया हो या शिव सेना का या फिर जनता पार्टी का वोट जायेगा कांग्रेस को....
सुब्रमण्यम स्वामीजी की सारी बाते सुनने के बाद कोर्ट ने उनसे पूछा था की क्या आपके पास कोई ऐसा रास्ता है की मशीन भी बंद न कराई जाए और वोटिंग भी बराबर हो,
आप सभी जानते हैं स्वामीजी अपनी हाज़िर जवाबी के लिए मशहूर हैं या यूँ कहें उन्हें अंदेशा था की ये सवाल उनके सामने आएगा ही...उन्होंने झट से उत्तर दिया और इसका भी समाधान बताया..उन्होंने कहा हर व्यक्ति को वोट करते ही तुरंत मशीन से एक कागज़ की रसीद मिलनी चाहिए जिससे उसे पता चले की उसका वोट सही जगह हुआ है और वहीँ पड़े बॉक्स में उस रसीद को डाल देना है ताकि आगे चलके अगर शक हो तो वोटों की गिनती रसीदों से की जा सके...
अब स्वामीजी ने इस केस को एक ऐसे मोड़ पर ला लिया है की आने वाले चुनाव में दोनों में से बस एक ही चीज़ हो सकती है या तो वोटिंग मशीन पर रोक लगेगी या फिर हर वोट की रसीद निकलेगी...
कल इसी विषय में ट्वीटर पर स्वामीजी अपने प्रशंसको के सवालों के जवाब दे रहे थे तब उन्होंने कहा की गुजरात चुनाव में भी वोटिंग मशीन के साथ गड़बड़ी की गयी थी,इस गड़बड़ी के कारण नरेन्द्र मोदीजी को करीबन २५ सीट का नुक्सान हुआ है...
मित्रों,आप स्वयं विचार करें की स्वामीजी और मोदीजी जब सत्ता से बाहर हैं तो देश का इतना भला कर रहे हैं अगर ये सत्ता में आ जाएँ तो क्या किसी की मजाल है की भारत को विश्व का सबसे शक्तिशाली देश बनने से रोक सके...
ये अब हमारी जिम्मेदारी है
CLICK 2 SEARCH PHOTOS AT PHOTOJEE
TO FOLLOW US IN FACEBOOK : CLICK HERE




Posted in:
0 comments:
Post a Comment