नाखूनों पर सफेद धब्बे सिर्फ नाखूनों के खूबसूरती पर दाग ही नहीं है बल्कि आपकी गिरती सेहत की भी निशानी है। क्या आपको पता है कि आपके नाखूनों से आपकी सेहत का अंदाजा लगाया जा सकता है? नहीं पता तो जरा गौर करें अपने नाखूनों पर होने वाले इन बदलावों पर, हो सकता है नाखूनों में आए ये बदलाव आपकी सेहत से संबंधित समस्या की ओर इशारा कर रहे हों।
फीके और हल्के पीले नाखून
अगर आपके नाखूनों का रंग बहुत फीका पड़ गया है या फिर इनमें हल्का पीलापन दिख रहा है और नाखून बहुत अधिक कमजोर हो गए हैं तो ये अनीमिया, कन्जेस्टिव हार्ट फेलियर, लिवर संबंधी रोग या मालन्यूट्रीशन के लक्षण हो सकते हैं।
सफेद होते नाखून
कई बार आप नाखूनों पर सफेद स्पॉट नजर आते हैं। धीरे-धीरे नाखूनों पर सफेद धब्बे इतने बढ़ जाते हैं कि नाखून ही सफेद दिखने लगते हैं। हो सकता है यह पीलिया या लिवर संबंधी अन्य रोगों की ओर इशारा हो।
नाखूनों में पीलापन
नाखूनों का रंग पीना होने का कारण फंगल इन्फेक्शन हो सकता है। कुछ मामलों में ये लक्षण थाइरॉयड, फेफड़ों से संबंधित रोग, डायबिटीज और सिरोसिस जैसे गंभीर रोगों का भी लक्षण हो सकता है इसलिए समय रहते डॉक्टर से मिलें।
नाखूनों में नीलापन
कई बार शरीर में ठीक तरह से ऑक्सीजन का संचार न होने के कारण नाखूनों का रंग नीला होने लगता है। यह फेफड़ों में संक्रमण, निमोनिया या दिल से संबंधित किसी रोग का लक्षण हो सकता है।
नाखूनों में क्रैक
कई बार नाखून बहुत अधिक फटे और ड्राइ हो जाते हैं। लंबे समय तक नाखूनों की ऐसी स्थिति थॉयरायड रोग की ओर भी संकेत हो सकता है। क्रैक व पीले नाखून फंगल संक्रमण के लक्षण भी हो सकते हैं।
हालांकि ये परिस्थितियां जरूरी नहीं है कि हर मामले में ऐसी ही हों लेकिन जब भी आप नाखूनों में लंबे समय तक इस तरह का कोई बदलाव करें तो डॉक्टर से जरूर इस बारे में परामर्श लें।
फीके और हल्के पीले नाखून
अगर आपके नाखूनों का रंग बहुत फीका पड़ गया है या फिर इनमें हल्का पीलापन दिख रहा है और नाखून बहुत अधिक कमजोर हो गए हैं तो ये अनीमिया, कन्जेस्टिव हार्ट फेलियर, लिवर संबंधी रोग या मालन्यूट्रीशन के लक्षण हो सकते हैं।
सफेद होते नाखून
कई बार आप नाखूनों पर सफेद स्पॉट नजर आते हैं। धीरे-धीरे नाखूनों पर सफेद धब्बे इतने बढ़ जाते हैं कि नाखून ही सफेद दिखने लगते हैं। हो सकता है यह पीलिया या लिवर संबंधी अन्य रोगों की ओर इशारा हो।
नाखूनों में पीलापन
नाखूनों का रंग पीना होने का कारण फंगल इन्फेक्शन हो सकता है। कुछ मामलों में ये लक्षण थाइरॉयड, फेफड़ों से संबंधित रोग, डायबिटीज और सिरोसिस जैसे गंभीर रोगों का भी लक्षण हो सकता है इसलिए समय रहते डॉक्टर से मिलें।
नाखूनों में नीलापन
कई बार शरीर में ठीक तरह से ऑक्सीजन का संचार न होने के कारण नाखूनों का रंग नीला होने लगता है। यह फेफड़ों में संक्रमण, निमोनिया या दिल से संबंधित किसी रोग का लक्षण हो सकता है।
नाखूनों में क्रैक
कई बार नाखून बहुत अधिक फटे और ड्राइ हो जाते हैं। लंबे समय तक नाखूनों की ऐसी स्थिति थॉयरायड रोग की ओर भी संकेत हो सकता है। क्रैक व पीले नाखून फंगल संक्रमण के लक्षण भी हो सकते हैं।
हालांकि ये परिस्थितियां जरूरी नहीं है कि हर मामले में ऐसी ही हों लेकिन जब भी आप नाखूनों में लंबे समय तक इस तरह का कोई बदलाव करें तो डॉक्टर से जरूर इस बारे में परामर्श लें।
CLICK 2 SEARCH PHOTOS AT PHOTOJEE
TO FOLLOW US IN FACEBOOK : CLICK HERE
0 comments:
Post a Comment